पंजाब में बीएसपी की मजबूती का संदेश, ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनावों में शानदार प्रदर्शन!

हेडिंग40 ब्लॉक समिति व 5 जिला परिषद सीटों पर जीत, बहुजन समाज पार्टी की बढ़ी सियासी ताकत!
 जुझारू कार्यकर्ताओं को सलाम, जमीनी संघर्ष को बताया पार्टी की असली शक्ति! 
चंडीगढ़/ पंजाब : ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में बहुजन समाज पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर पार्टी नेतृत्व ने सभी विजयी साथियों व बहनों को हार्दिक बधाई दी है। पार्टी ने 40 ब्लॉक समिति और 5 जिला परिषद सीटों पर जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया है कि बहुजन समाज पार्टी पंजाब की राजनीति में एक मजबूत ताकत बनकर उभरी है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
इसके साथ ही शेष 140 जुझारू उम्मीदवारों को भी विशेष सम्मान दिया गया, जिन्होंने बड़े निवेशकों और मजबूत विरोधियों के सामने डटकर मुकाबला किया और अधिकांश स्थानों पर दूसरे स्थान पर रहे। पार्टी नेतृत्व ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की असली ताकत उसका जमीनी कार्यकर्ता है, जिनके संघर्ष और समर्पण के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। केंद्रीय प्रभारी एवं विधायक डॉ. नछत्तर पाल ने पूरे नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और वर्ल्डवाइड बसपा सपोर्टर्स की टीम का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी का योगदान अमूल्य है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में पार्टी और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी और पंजाब की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ