आजमगढ़ : नेत्र मंदिर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन!

शिविर काफी मरीजों ने करवाई जांच! 
गरीबों असहायों की सेवा करना हमारा पारिवारिक संकल्प : आशीष गोयल! 
संवाददाता -अमित
आजमगढ़। नेत्र मंदिर हर्रा की चुंगी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामेश्वर प्रसाद अग्रवाल व सुधीर कुमार अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया व दीप प्रज्ज्वलन कर आशीष गोयल द्वारा  निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का मुख्य अतिथि डा अनुराग राय ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिसमें काफी तादाद में लोगों ने अपनी आंखों का जांच करवाया। इस बाबत आशीष गोयल ने कहा कि गरीबों व असहाय की मदद करने का संकल्प हम लोगों ने लिया है, हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस संकल्प के दृष्टिगत हम कर्तव्य को पूरा करते रहेगा उन्होंने बताया यह अस्पताल हमेशा गरीबों के इलाज के लिए जाना जाता है। वरिष्ठ डा एस के मिश्रा और डा पूनम डा तेज बहादुर चौहान फिजियोथैरेपी डा मोहम्मद अनीस अंसारी फिजियोथैरेपी द्वारा मरीजों को घुटने का दर्द कमर के दर्द जैसे अन्य बीमारियों का एक्सरसाइज बताया गया डा एसके मिश्रा ने बताया आंखों की जांच साल भर में एक बार जरूर करवाना चाहिए क्योंकि आंख एक ऐसी चीज है जिसके बिना यह संसार सुना हो जाता है इसलिए समय-समय पर जांच करवानी चाहिए। इस अवसर पर प्रवीण सिंह दिना सिंह राघवेंद्र मिश्रा लड्डू माया सिंह प्रेम प्रकाश यादव दानिश शबाना सहित शहर के सामाजिक व्यक्ति मौजूद है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ