आरोपी पर माफी के बहाने भरोसा तोड़ने और ब्लैकमेल करने का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी।
गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय महिला ने एक युवक के खिलाफ दोबारा एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि पहले मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोपी ने माफी मांगकर भरोसा जीता और फिर होटल ले जाकर दुष्कर्म किया। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि पीड़िता ने करीब तीन माह पूर्व युवक के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया था। महिला का कहना है कि इंस्टाग्राम के जरिए युवक से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसे धमकाना शुरू कर दिया।
आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने महिला से माफी मांगते हुए दोबारा संपर्क बढ़ाया और नए बस अड्डे के पास एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने फिर से वीडियो बना ली। पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी ने उससे 40 हजार रुपये उधार लिए और अब दोबारा ब्लैकमेल कर रहा है।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ