कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केन्द्र बनी यूपी की झांकी भगवान राम-अयोध्या के दीपोत्सव की दिखी झलक

नई दिल्ली। 74वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर गुरूवार को उत्तर प्रदेश की झांकी देखते ही बन रही थी। इस झांकी में भगवान राम और माता सीता के वनवास से लौटने पर अयोध्या के लोगों द्वारा उनका स्वागत करते हुए दिखाया गया,और साथ ही में अयोध्या में दीपोत्सव समारोह के आयोजन की झलक भी झांकी में प्रस्तुत की गई। बता दें कि अयोध्या में वर्तमान में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बड़े पैमाने पर सड़क चैड़ीकरण सहित कई अन्य परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ