देश भक्ति के रंग में डूबा श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल परिसर ......शिक्षक समाज का निर्माता होता हैः लालजी यादव





 देश भक्ति के रंग में डूबा श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल परिसर

धूूमधाम से बनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

शिक्षक समाज का निर्माता होता हैः लालजी यादव

आजमगढ़।कन्धरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा गांव में स्थित दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रबंधक लालजी यादव व प्रधानाचार्य एकता साहनी ने ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालजी यादव ने कहा कि आज भारत देश को 74 साल हो गया गणतंत्र हुए, आज जो हम आजाद भारत में आजादी के साथ जीवन जी रहे है, इसके पीछे बहुत से महावीरों ने आजादी के लिए देश पर अपने प्राणों की आहूति दिए है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने कर्तव्य के प्रति इमानदार होना चाहिए, जिससे एक ससख्त समाज का निमार्ण हो सके और जब भी देश की बात आए तो जाति-पाती, धर्म संप्रदाय को छोड़कर देश के साथ खड़ा हो जाना चाहिए जिससे कि भारत देश की ओर कोई आख उठा कर देखने की जुर्रत न कर सके। अन्त में उन्होंने सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है, और आप सभी शिक्षकगण को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इसी क्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या एकता साहनी ने कहा कि आप सभी शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए देश सेवा के प्रति समर्पित हों तभी हमारा समाज और देश समृद्ध होगा। कार्यक्रम में मेरे देश की धरती, मेरी शान है तिरंगा, तेरी मिट्टी में मिल जाॅंवा  गीत सुनकर वहां उपस्थित लोग हर्षतिरेक से झूम उठे। इस मौके पर शिक्षक  प्रियंका रानी मिश्रा, खुशी यादव, धीरज कुमार, सोहित यादव, रितेश राय, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ