श्री नरोत्तम ब्रम्हा इण्टर कालेज में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस



 श्री नरोत्तम ब्रम्हा इण्टर कालेज में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने निकाली फेरी, लगाये भारत माता के जयकारे

आजमगढ़।गुरूवार को श्री नरोत्तम ब्रम्हा इण्टर कालेज में सुन्दरपुर  आजमगढ़ में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण प्रबंधक बजरंग सिंह के द्वारा किया गया,तत्पश्चात सभी बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली जिसमें  भारत माता की  जय के गगनभेदी नारे लगाते हुए बच्चों का समूह ब्रम्हा बाबा के स्थान पर पहंुचा जहां प्रधानाचार्य डाॅ0 रामजनम दूबे संग सभी अध्यापकगण ब्रम्हा बाबा की पूजा अर्चना किए तथा बच्चों को ब्रम्हा बाबा का प्रसाद वितरित किया गया। वहां से बच्चें विद्यालय प्रांगण को आए।जहां प्रधानाचार्य रामजनम दूबे ने माॅ सरस्वती की पूजा अर्चना की। मां सरस्वती के पास दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जहां कई छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी। प्रधानाचार्य डाॅ0 रामजनम दूबे ने  बच्चों तथा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया कि हम राष्ट्रहित हेतु किसी स्तर तक जाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर सकते है। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह,योगेन्द्र सिंह, अरूण कुमार तिवारी, झींसा सिंह, रामधनी,अम्बिका प्रसाद, संजय कुमार, जगदम्बा प्रसाद सिंह, भानु प्रताप गुप्ता, हरिश्चन्द्र यादव, तुमुल अस्थाना, सूर्य प्रकाश सिंह, प्रमोद शुक्ला, इंद्रेंश कुमार, कन्हैया सोनकर, इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामधनी तथा अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ