अम्बारी ( आजमगढ़ ) । फूलपुर स्थिति न्यू आक्फोर्ड पब्लिक स्कूल मे वार्षिकोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लघु नाटिका सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र और छात्राओ ने प्रस्तुत किया गया । मार्मिक प्रस्तुति देख अभिभावक भावविभोर हो गए । कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव और स्कूल प्रबंधक चन्द्रिका प्रसाद यादव और राम लखन यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर किया। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत कर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के छात्र और छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी , जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। डिजिटल साउंड के साथ कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण राजस्थानी नृत्य, डिस्को पंजाबी डांस, देशभक्ति गीत सहित वेस्टर्न मयुजिक पर आधारति नृत्य रहे। वही दिल है हिदुस्तानी नृत्य पर लोग खूब थिरके । दर्शकों के सामने वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपना खूब जलवा बिखेरा । वही करतल ध्वनि से लोगों बच्चों का खूब उत्साह बढ़ाया ।
इस दौरान अतिथियों ने अपने संबोधन में स्कूल परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु से बड़ा कोई नहीं है ,और शिष्य से प्रिय कोई नहीं है। यह बात विद्यालय परिवार में शिक्षक और शिष्य के बीच आपसी रिश्ते से पता चलता है। इसलिए गुरु और शिष्य की मर्यादा बना रहना जरूरी है । स्कूल प्रबंधक चंद्रिका प्रसाद यादव ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रिन्सिपल संजुक्ता सामल , वायस प्रिंसिपल दिलीप मिश्रा ,आरती राय , अपराजिता बरनवाल ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवन बीमा के प्रमुख रामलखन यादव ने किया । इस अवसर पर डॉ सोहराब सिद्दीकी , मुन्ना पाण्डेय , रवि प्रकाश सिंह , आर हुसैन , डॉ अदील , गुड्डू आदि लोग रहे ।
0 टिप्पणियाँ