भारी सुरक्षा के बीच भरे गए 11 बीडीसी की पर्चे


 

भारी सुरक्षा के बीच भरे गए 11 बीडीसी की पर्चे
 गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ पर्चा दाखिला कार्यक्रम
ठेकमा आजमगढ़।मार्टीनगंज ब्लॉक पर भरे गए बीडीसी के 11 सेट पर्चे बतातें चले कि गतदिवस पहले मार्टीनगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा भादों से क्षेत्र पंचायत सदस्य   अबूतोहराब व दुबारा शेखपुर से किश्मत अली ने त्यागपत्र दिया था जिसको लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ब्लॉक परिसर में पर्चा दाखिला का कार्यक्रम सम्पन्न हुए जिसमें टोटल इग्यारह सेट पर्चे भरे गए  जहां ग्राम सभा भादों से 4 सेट व दुबारा शेखपुर से 7 सेट पर्चे दाखिल हुए वहीं निर्वाचन अधिकारी जुल्फेकार अली व एडीओ पंचायत शुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 22, 23,24,जनवरी को टोटल 27 सेट पर्चे खरीदे गए थे जिसमें से 11 सेट पर्चे दाखिल गए। और 27 जनवरी तक पर्चा वापसी का समय है उसके बाद दिनांक 9 फरवरी को मतदान किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ