फूलपुर ब्लाक मे नही दिखा BJP का एजेंट एसपी ने किया निरिक्षण 971 मे 326 ने किया मतदान


 फूलपुर ब्लाक मे नही दिखा BJP का एजेंट एसपी ने किया निरिक्षण 971 मे 326 ने किया मतदान

Azamgarh

फूलपुर।गोरखपुर-फैजाबाद  खंड शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए फूलपुर  में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।इस दौरान फूलपुर  ब्लाक मुखयालय पर बने बूथ पर मतदान हुआ।हालांकि शिक्षकों के सापेक्ष स्नातक मतदाताओं ने मतदान के प्रति काफी रुचि दिखाई दी।यही कारण रहा कि मतदान का प्रतिशत  30  प्रतिशत  रहा।डीएम एवं एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के निर्देश दिए।वहीं बूथ पर जहां समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने अपने एजेंट की नियुक्ति की वहीं भाजपा की तरफ से नही बना कोई एजेंट सत्ताधारी पार्टी की तरफ से एजेंट ना होना जो काफी चर्चा का विषय बना रहा
।फूलपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने शान्ति पूर्ण मतदान के मद्देनजर ब्लाक के आस पास सभी दुकानो को बन्द करवा दिया था।मतदान समाप्ति तक सुरक्षा को लेकर  भ्रमण किया।मतदान सुबह आठ बजे से फूलपुर ब्लाक मे बने केंद्र पर प्रारंभ हो गया।शुरूआत में मतदाताओं की गति धीमी रही लेकिन 11 बजे के बाद मतदाताओं के आने का क्रम बढ़ गया। शिक्षक-स्नातक चुनाव में प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा के नेताओं अतिरिक्त  समाजवादी  पार्टी ने भी काफी रुचि लेते दिखाई दिए।पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भी मतदान करने परिवार के साथ पहुंचे। कुल 971 मतदाताओं में से मात्र 326 ने मतदान में हिस्सा लिया।  मतदान केंद्र से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।डीएम  एवं एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।उन्होंने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटिकाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांगरूम में जमा कराने के लिए रवाना किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ