फूलपुर/
आजमगढ़। फूलपुर ब्लाक के खोरासन रोड रेलवे स्टेशन के पास भाजपा जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत सिंह के नेतृत्व में एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता पर्ची बना रहे थे । भाजपा कार्यकर्ताओं को फूलपुर पुलिस ने भगा दिया। जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। फूलपुर ब्लाक को चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है ।
गोरखपुर अयोध्या स्नातक एमएलसी चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के समर्थन में पर्ची बना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से नोंक झोंक के बाद पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस के इस बर्ताव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया । भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी ।
मतदाता पर्ची बना रहे कार्यकर्ताओं में जिला उपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह , जिलाउपाध्यक्ष अल्पसंख्यक गुलजार शेख, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र यादव ,पूर्व मीडिया प्रभारी दुर्गेश अग्रहरि ,बृज लाल भारती ,गुलजार , मनीष सिंह ,सुनील कुमार सिंह ,साकेत चौबे ,सुनील कुमार रावत ,सतवंत भारती आदि रहे। जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत सिंह ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ता फूलपुर ब्लाक मुख्यालय से 200 मीटर दूर बैठे थे। इस बीच फूलपुर कोतवाली के तीन पुलिस आकर बहस करने लगे। 200 मीटर दूर होने के बाद भी पुलिस नहीं मानी। इस तरह से पुलिस ने हम लोगों को खदेड़ा वह निंदनीय है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी। पुलिस का रुख देख सभी कार्यकर्ताओं ने वहां से हट गए। जबकि फूलपुर ब्लाक के वूथ से 200 मीटर की दूरी पर मतदाताओं के लिए पर्ची बनायी जा रही थी ।
0 टिप्पणियाँ