सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, मचा कोहराम

 


lM+d gknls esa lkbfdy lokj dh ekSr] epk dksgjke

eSxuk xkao o jtokgk eSnku ds ikl gqvk gknlk

अम्बारी । फूलपुर तहसील के मैगना  गांव के पास फूलपुर रजवाहा  के मैगना के पास तेरही से लौट रहे साइकिल सवार को बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी ,जिसके चलते घटना स्थल पर साइकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम से शव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया । 

  पवई थाना के बसही अशरफपुर गांव निवासी चिंता मणि यादव पुत्र मिठ्ठू यादव  अपने ननिहाल में मामा दुलार के यहाँ भुखली गांव में शनिवार की रात  तेरही में शामिल होने गए थे। तरही से रात में  वापस आ रहे थे। जैसे ही वह मैगना गांव पहुँचे ही थे कि फूलपुर रजवाहा पर ही सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसके चलते घटना स्थल पर ही चिंता मणि की मौत हो गयी। बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। 

 घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। लोगों ने पवई पुलिस को घटना की सूचना दी। पवई पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 

  पत्नी गुलाबी देवी एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। चिंतामणि घर पर रहकर खेती किसानी करते थे । 

 चिंता मणि के पास एक पुत्र अभिषेक यादव  22 वर्ष एवं दो पुत्री निशा 25 वर्ष  और आंशिका 15 वर्ष  हैं। रविवार  को पोस्टमार्टम से शव घर बसही अशरफपुर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ