प्रथम वीर चक्र विजेता शहीद सौदागर सिंह स्मृति में शहीद मेला का आयोजन।
शहीद सौदागर सिंह विद्यालय पर हुए विविध कार्यक्रम।
सगड़ी। azamgarh तहसील क्षेत्र के पुनापार बड़ागांव में बलिदान स्मारक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में प्रथम वीर चक्र विजेता शहीद सौदागर सिंह की स्मृति में लगा शहीद मेला प्रतिमा पर परिजनों सहित गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें किया नमन। नमन करते वक्त परिजनों की आंखें भर गई ।
![]() |
Azamgarh |
जानकारी के अनुसार 30 जनवरी दिन सोमवार को शहीद सौदागर सिंह के बलिदान दिवस पर शहीद मेला का आयोजन विद्यालय पर किया गया।
शहीद मेला का शुभारंभ पूर्व विधायक बंदना सिंह प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा उर्फ पिंटू व भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जयसवाल सहित परिजनों व प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
विदित हो शहीद सौदागर सिंह ने 1962 के युद्ध के दौरान 12 चीनियों को मारकर एसएलआर राइफल लेकर महीनों बाद अपने कैम्प पहुंचे प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उनकी वीरगाथा सुन उन्हें प्रथम वीर चक्र से नवाजा और 30 जनवरी वर्ष1965 के युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए बलिदान हो गए।
शहीद सौदागर सिंह को याद कर भाजपा नेता मनीष कुमार मिश्र पिंटू ने कहा कि हमें ऐसे वीर चक्र विजेता जो हमारे क्षेत्र के रहने वाले हैं शहीद दिवस पर हम उन्हें नमन कर उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति समर्पित बने यहीं सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पूर्व विधायक भाजपा नेता वंदना सिंह ने कहा कि शहीद सौदागर सिंह एक सच्चे वीर योद्धा जिन्होंने अपने पराक्रम का लोहा भारत-चीन युद्ध 1962 व 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध में वीरतापूर्वक लड़ते हुए देश के लिए शहीद हो गए ऐसे शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन कर के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया व शहीद मेला के आयोजन के लिए उनकी पुत्र वधू अंजना सिंह की प्रशंसा की।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पुत्रवधू उर्मिला सिंह , पौत्र सत्यपाल सिंह,विनीत सिंह,पौत्रबधू अंजना सिंह, प्रियंका सिंह,संगिनी,समर,अनन्या आदित्य,सेवानिवृत्त सूबेदार
बलबीर सिंह,अरविंद जायसवाल,शंकर यादव आदि लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
0 टिप्पणियाँ