भारत ने नंबर-1 न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धोया, घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज भी जीती

Image 


नई दिल्ली. मोहम्मद शमी की अगुआई में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेटा. फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत दिला दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने साल 2023 की लगातार तीसरी सीरीज भी जीत ली है. दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इससे पहले भारत ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी जीती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का घर में शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने लगातार 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती. यह भारत में दोनों टीमों के बीच 7वीं सीरीज भी है. यानी टीम इंडिया ने कोई सीरीज नहीं गंवाई है. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. न्यूजीलैंड वनडे की नंबर-1 टीम है, लेकिन मौजूदा सीरीज में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

रोहित शर्मा 50 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए. 7 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 72 रन जोड़े. विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में कोई कमाल नहीं कर सके. 9 गेंद पर 11 रन बनाकए सेंटनर की गेंद पर स्टंप हुए. शुभमन गिल 53 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट नहीं हुए. 6 चौका लगाया. ईशान किशन भी 9 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 109 रन के लक्ष्य को 20.1 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. पहले मैच में गिल ने दोहरा शतक लगातार जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था.

15 रन पर गिरे 5 विकेट
इससे पहले मोहम्मद शमी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण ने मुश्किल पिच पर न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया. न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में 15 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, जिससे शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट के जुनूनी दर्शकों को जल्दी मैच खत्म होने का डर लग रहा था.   शमी (18 रन देकर 3 विकेट) और मोहम्मद सिराज (10 रन देकर एक विकेट) ने गेंदबाजों के मुफीद पिच पर अपनी बेहतरीन सीम गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिये रन जुटाना मुश्किल कर दिया. गेंद रूककर आ रही थी, जिससे बल्लेबाजों के लिये एक-एक रन जोड़ना कठिन था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ