नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान और ओपनिंग बैटर रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली. हिटमैन ने 50 गेंद में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. इसी के साथ रोहित ने न्यूजीलैंड के पूर्व पावर हिटर बैटर ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दरअसल, रोहित अपने देश में खेलते हुए वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस पारी के बाद उनके भारत में 127 छक्के हो गए हैं. मैकुलम ने न्यूजीलैंड में खेलते हुए वनडे में 126 छक्के जड़े थे. वहीं, इस मामले में 147 छक्कों के साथ क्रिस गेल पहले और 132 छक्कों के साथ मार्टिन गुप्टिल दूसरे नंबर पर हैं.
रोहित वनडे फार्मेट में ओवरऑल छक्के लगाने वाले बैटर की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनके नाम 267 छक्के दर्ज हैं. सबसे ज्यादा 351 छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर कैरेबियाई बैटर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 331 छक्के लगाए है. तीसरे स्थान पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 270 छक्के लगाए हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. इस मैच में हिटमैन के पास सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. रायपुर वनडे की बात करें तो 109 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने बेहतरीन शुरूआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. रोहित और विराट कोहली (11) के आउट होने के बाद गिल ने ईशान किशन (8) के साथ मिलकर 20.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया. शुभमन गिल ने 53 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे. पहले वनडे में गिल ने दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 149 गेंदों में 208 रन बनाए थे. इसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे. भारत ने यह मैच 12 रन से जीता था.
0 टिप्पणियाँ