संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में 874 रहे अनुपस्थित
आजमगढ़। जनपद शनिवार को में उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा वर्ष-2023 के प्रथम पाली में हाईस्कूल स्तर की परीक्षा में कुल 87560 छात्र/छात्राओ के सापेक्ष कुल 76743 छात्र/छात्रा उपस्थित रहे एवं 10817 छात्र/छात्रा अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 337 छात्र/छात्राओ के सापेक्ष कुल 309 छात्र/छात्रा उपस्थित रहे एवं 28 छात्र/छात्रा अनुपस्थित रहे । द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट स्तर के परीक्षा में कुल 2505 छात्र/छात्राओ के सापेक्ष कुल 2233 छात्र / छात्रा उपस्थित रहे एवं 272 अनुपस्थित रहे। जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर शासन / विभाग द्वारा दिये गये निर्देशो का अनुपालन करते हुये, नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करायी गयी। रात्रिकालीन जनपदीय सचल दल टीम एवं सम्बन्धित तहसीलों के उप जिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा जनाद के संवेदनशील एंव अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम का रात्रिकालीन औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त शनिवार को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के अधीन संस्कृत बोर्ड की परीक्षा हेतु कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। प्रातःकालीन परीक्षा में उत्तर मध्यमा प्रथम खण्ड की अनिवार्य संस्कृत प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा चल रही थी। प्रथम पाली की पूर्व मध्यमा में 690 नामांकित परीक्षार्थियों के सापेक्ष 540 उपस्थित जबकि 150 अनुपस्थित थे, जबकि प्रातःकालीन परीक्षा में ही उत्तर मध्यमा की परीक्षा में कुल 606 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 381 परीक्षार्थी उपस्थित थे व 225 अनुपस्थित पाये गये । अनुपस्थित पाये गये। वही संस्कृत की सांयकालीन द्वितीय पाली की पूर्व मध्यमा में कुल 1170 नामांकित परीक्षार्थियों के सापेक्ष 774 उपस्थित जबकि 396 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली की परीक्षा में ही उत्तर मध्यमा की परीक्षा में कुल 540 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 437 परीक्षार्थी उपस्थित थे व 103 अनुपस्थित पाये गये।
0 टिप्पणियाँ