बिना खुली बैठक कराये दुकान का हुआ आवंटन


अधिकारी को किया भ्रमित

आजमगढ़। तहसील निजामाबाद के ग्राम अंधौरी निवासी बृजेश यादव पुत्र रामवध यादव ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय व डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन में की गई हेराफेरी को लेकर जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त एक शिकायती पत्र देकर पुनः जांच कराकर दुकान के आवंटन कराये  जाने की मांग की।
दिए गए शिकायती पत्र में बृजेश यादव ने बताया कि सर्वप्रथम सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान रामसमुझ यादव के नाम से आवंटित थी। आवंटी की पत्नी पाना देवी  के ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई। प्रधान पद मिलने के बाद भी यह दुकान का संचालन चोरी छिपे करती रही, जबकि इन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन उन्होने अपने पुत्रवधू विभा यादव के नाम तथ्यों को छिपाते हुए और अधिकारियों को भ्रमित कर पुनः दुकान का आवंटन विभा यादव के नाम करा दिया। यह भी आरोप है कि दुकान का आवंटन अधिकारियों की खुली बैठक में नहीं कराया। श्री यादव ने बताया कि राशन कार्ड में धांधली करके राशन उठाता है, और सभी कार्ड धारकों को एक या दो यूनिट कम देता है जिसकी शिकायत एडीएम के यहां करने पर कोई करवाई नहीं हुई। श्री यादव ने जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की जांच कराकर कार्यवाही एवं पुनः दुकान का आवंट किए जाने की मांग किए।
शिकायती सौंपने वालों में जौता, नन्दनी, मीना, रेशमी, उषा, इन्दू, लक्ष्मीना, संजू, रामरती, सुरसति, ज्ञानमती, मनोरमा, कलावती, लाल बहादुर, घनश्याम, तारा देवी, अरूण, पवन, रामवृक्ष गोंड, राजेश गिरी, कलावती, धर्मेंद्र, चंद्रेश पटेल, सुरसती, मनोरमा, सागर, देवप्रताप, ज्ञानमती, श्रवण गिरी, तारा देवी घनस्याम, हरेंद्र, बेचू आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ