बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर व नोडल साइबर सेल के निर्देशन में साइबर सेल ने शिकायत का न सिर्फ तत्काल संज्ञान लिया, बल्कि विधिक कार्यवाही करते हुए 08 फरवरी को शिकायतकर्ता भृगुनाथ प्रसाद के खाते में धोखधड़ी की सम्पूर्ण धनराशि 420456/-रुपये वापस भी करा दिया। धन वापस मिलते ही शिकायतकर्ता भृगुनाथ प्रसाद की बांछे खिल गयी। उन्होंने बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
18 जनवरी 2023 को शिकायतकर्ता भृगुनाथ प्रसाद पुत्र स्व. पतरू राम (निवासी सिकरिया खुर्द, थाना गड़वार, बलिया) द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के एचडीएफसी बैंक के खाते से 09 जनवरी 2023 को भिन्न-भिन्न धनराशियों में कुल 420456/-रुपये (चार लाख बीस हजार चार सौ छप्पन रुपये मात्र) फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है। शिकायत का संज्ञान गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर व नोडल साइबर सेल के निर्देशन में साइबर सेल बलिया की टीम ने कार्यवाही शुरू की। नतीजतन धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 4,20,456/- रुपये (चार लाख बीस हजार चार सौ छप्पन रूपये) खाताधारक के खाते में वापस कराने में टीम को सफलता भी मिल गयी है। साइबर सेल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाण्डेय, आरक्षी अमरनाथ मिश्रा साइबर व आरक्षी शिवचन्द यादव शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ