आजमगढ़। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में प्रबुद्धजनों ने नगर के कलेक्ट्री चौराहा पर जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण दुबे की अध्यक्षता मे एक बैठक कर स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा श्री रामचरित मानस पर की गई टिप्पणी का विरोध करते हुये उनके पुतला को फांसी दी।
आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध कथावाचक पं. गोविन्द शास्त्री ने कहा कि राजनेता केवल राजनीति करें, धर्मशास्त्रों पर टिप्पणी करना बंद करें!प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार तिवारी ने धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने और धर्म का अपमान करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्या के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये इन्हें जेल भेजने की मांग की ।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव पं. संजय कुमार पाण्डेय, बंशीधर पाठक, रितेश पाण्डेय, विनोद उपाध्याय, सच्चिदानंद उपाध्याय, मंटू पाण्डेय, अनुराग तिवारी, आशीष पाण्डेय, पिंकू तिवारी, हरिप्रसाद मिश्रा, समर यादव, निखिल दुबे, पवन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ