दूसरी पारी में आधी टीम आउट, अश्विन ने लगाई विकेटों की झड़ी
नागपुर। भारत -आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट का आज तीसरा दिन है। आॅस्ट्रेलिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए177 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रनों का बड़ा स्कोर बनाया है। कप्तान रोहित शर्मा के शतक के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की पारियों ने टीम इंडिया की मदद की है। भारत को पली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली है। तीसरे दिन भारत की शुरूआत 321-7 के स्कोर से हुई थी, शुरूआत मे ही रवीद्र जडेजा का विकेट गिर गया। लेकिन अक्षर पटेल ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा। पहले मोहम्म्द शमी और बाद में मोहम्मद सिराज ने अक्षर की बखूबी साथ दिया। मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ 37 की पारी खेली, पहली पारी में टीम इंडिया को 223 रनों की बढ़त मिली हैं, बता दे कि अर्धशतक जमाने वाले रवींद्र जडेजा ने पाॅच विकेट भी झटके थे और क्रिकेट में करीब पाॅच महीने बाद जबरदस्त वापसी का ऐला किया था।
अश्विन का कमाल
आॅस्ट्रेलिया के लिए अब नागपुर में टिकना मुश्किल हो रहा है और अश्विन कमाल कर रहे है। अश्विन ने अब पीटर हैंड्सकाॅम्ब को आउट किया है। और आॅस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट हो गई है। अश्विन का इस पारी में यह चैथा विकेट है।
0 टिप्पणियाँ