वाहन टक्कर से बाइक सवार देवर-भाभी की मौत

इलाज कराने के लिए गए थे इकौना

बहराइच।  जिले के विश्वश्वरगंज थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक व महिला की मौत हो गई। दोनों इलाज के लिए इकौना गए हुए थे।  वापस आते  समय मोहनीपुर-इकौना मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया महिला की मौके पर मौत हो गयी। युवक ने इलाज के दौरान मेडिक काॅलेज में दम तोड़ दिया। एक साथ दो लोगों की मौत की सूचना पहंुचते ही घर में कोहराम मच गया। मेडिकल काॅलेल प्रशासन की सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने एंबुलेंस से घायल ज्ञानू को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज बहराइच भेजवाया जहां इलाज के दौरान युवके ने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया चालक ज्ञानू ने हेलमेट नहीं लगा रखा था जिसके चलते हादसे में ज्ञानू के सिर व सीने पर गंभीर चोट आयी थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ