सड़क हादसा में दर्दनाक मौत

 अम्बारी ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौली गाँव के पास मंगलवार को  गन्ना लदी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।  हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया


। 

 अहरौला थाना क्षेत्र के शम्भुपुर गांव निवासी इरशाद 25 वर्ष  फूलपुर बाज़ार  घरेलू सामान लेने के लिए आया था। फूलपुर से  घर वापस जाते समय दुर्वासा रोड पर बरौली गाँव के पास गन्ने से लदी ट्रक की चपेट मे आ गया। इस हादसे में इरशाद की मौके पर ही मौत हो गई। उधर घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर था । घर पर रहकर युवक खेती बारी करता था । 
  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ