विवाहिता ने की आत्महत्या, सास, ससुर व देवर पर मुकदमा दर्ज

चिरैयाकोट/ मऊ। स्थानीय  नगर के युसुफाबाद वार्ड निवासी बदरुद्दीन की 23 वर्षीय पुत्री साईस्ता ने  मंगलवार सुबह लगभग 8.30 बजे कमरे का दरवाजा अंदर से  बंद करने के अपने दुपट्टा के सहारे पंखे से लटककर फांसी लगाली। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता की आठ फरवरी को माहपुर में शादी  हुई थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थानाध्यक्ष राजेश वर्मा मय फोर्स मौके पर पहुचकर किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया। तब तक विवाहिता की मृत्यु हो चुकी थी। नायब तहसीलदार गौरव शाह की मौजूदगी में पुलिस ने लाश को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है के ससुराल के लोग दहेज में दो लाख रुपए और एक बुलेट की मांग कर रहे थे सुबह परिवार के सभी सदस्य चाय पी रहे थे उसकी मोबाइल पर पति का फोन आया और वह कमरे में चली गई। वही कुछ देर तक वह नही आई तो परिजन उसे बुलाने गए दरवाजा अंदर से बंद था वही खिड़की से अंदर देखा तो विवाहिता पंखे के सहारे  लटकी थी। घर में कोहराम मच परिजन किसी तरह दरवाजा खोले का प्रयास कर रहे पर दरवाजा नहीं खुला। पिता की तहरीर पर पति सहित सास
ससुर देवर और ननद के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ