70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से की शादी

आखिर किस मजबूरी में लिया एैसा कठिन फैसला

गोरखपुर।     70 साल के बुजुर्ग शख्स ने अपनी 28साल की बहू के साथ में शादी कर ली। इस शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। वहीं इस घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं है। सोशल मीडिया की खबर और फोटो पर भरोसा करें तो कहा जा रहा है कि ससुर कैलाश यादव की पत्नी  की 12 साल पहले मौत हो चुकी है। उनके चार बच्चे है। और पूजा का पति तीसरे नम्बर  का बेटा था, उसकी मौत हो चुकी है। खबरों के अनुसार दोनों ने आपसी रजामंदी के साथ शादी की है। और पूजा, अपने इस नए रिश्ते से खुश है। बताया गया है कि कैलाश यादव बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का रहने वाला है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ