शिक्षक की क्रूरता आई सामने, मासूम छात्र को पीट-पीटकर तोड़ा हाथ


नई दिल्ली। बौखलाए शिक्षक ने 9वीं कक्षा के एक छात्र को इतना पीटा  कि उसका हाथ तक तोड़ डाला। बच्चा खुद का बचाव भी नहीं कर सका। घटना के बाद अब इस घटना से आक्रोशित परिजनों द्वारा शिक्षक पर कठोर कार्यवाही की मांग की जा रही है। वहीं घायल छात्र का इलाज किया जा रहा है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षकों को भगवान का दर्ज दिया जाता है। अभिभावक भी स्कूल को  बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित जगह मानते है। इसलिए भी विद्याल शिक्षा के मंदिर कहे जाते है। लेकिन जनपद पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सरकारी विद्यालय में जो हुआ, वो शर्मसार करने वाला है। इसक स्कूल के शिक्षक ने एक छात्र को इतनी बर्बरता के साथ पीटा कि उसका हाथ ही टूट गया। सरकारी शिक्षक की कू्ररता सामने आने के बाद भी परिजन भी आक्रोशित है। बता दे कि इस बौखलाएं शिक्षक ने 9वीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई की है। जिसमें छात्र का हाथ टूट गया है। अब परिजनों द्वारा शिक्षक पर कठोर कार्यवाही की मांग की जा रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ