राजनेताओं द्वारा दिए गए बयान को लेकर ब्राम्हण समाज ने जताया विरोध

उत्पीड़न के विरुद्ध लामबंद हों ब्राह्मण : कुन्दन

आजमगढ़। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ब्राह्मणों के विरुद्ध राजनेताओं द्वारा लगाए जा रहे अनावश्यक आरोपों का कड़ा विरोध किया गया, जिस क्रम मे संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा जाति बनाने के सम्बन्ध मे पंडितों पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए ऐसे अप्रमाणिक बयान को वापस लेने की उनसे मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने कहा कि वर्तमान दौर में ब्राह्मणों के विरोध का राजनीतिक प्रयोग किया जा रहा है एवं ब्राह्मणों के उत्पीड़न की विभिन्न घटनाये हो रही हैँ, जिसके विरुद्ध ब्राह्मणों को संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कानपुर में प्रशासन की मौजूदगी में माँ बेटी के जिन्दा जलने की घटना प्रशासन के संलिप्तता को दर्शा रही है, अभी हाल में एक ब्राह्मण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी के ऊपर जौनपुर में जानलेवा हमला अति निंदनीय है, ऐसे परिवेश में ब्राह्मणों को उत्पीड़न व अत्याचार के विरूद्ध लामबंद होना पड़ेगा। प्रदेश महामंत्री पंडित अशोक कुमार तिवारी ने कहाकि ब्राह्मणों की एक बड़ी आबादी आर्थिक रूप से कमजोर है, लेकिन सरकार ब्राह्मणों को गरीब मानने को तैयार नहीं है, उन्होंने श्रीराम चरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्या की टिप्पणी का कड़ा विरोध किया। इस मौके पर महंत संजय कुमार पाण्डेय, रितेश पांडेय, अभयानंद पाण्डेय
, ओंकार पाण्डेय, व्यास हरिप्रसाद पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, सूर्य कांत मिश्रा,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ