अच्छी शिक्षा के लिए आये दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल

शिक्षा उस शेरनी का दुध है, जो उसे पियेगां वहीं दहाड़ेगा : लालजी यादव

सेहदा की पावन धरा पर स्थापित है श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल

आजमगढ़। एक तरफ जहां अभिभावकों को फीस के बहाने कई स्कूूल व कालेज लूटने की फिराक में रहते है, तो वहीं कई ऐसे स्कूल व कालेज है, जो इसके इतर अपनी अलग पहचान बनाये हुए है। और अपनी फैसिलिट एवं शिक्षा माडल से लोगों का मनमोह रहे है, उन्ही में से एक कन्धरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा ग्राम सभा में स्थित स्कूल है, जो शिक्षा को लेकर जनपद में अपना एक नया आयाम स्थापित कर रहा है। यहां का शिक्षा माडल ऐसा है कि यहां गरीब से गरीब और अमीर से अमीर अभिभावकों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है, और अपना भविष्य उज्ज्वल बना कर जाते है। स्कूल से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी कई क्षेत्रों में स्कूल के साथ अपने जिले का नाम रोशन कर रहे है। इस बारे में जब स्कूल के प्रबंधक लालजी यादव से पुछा गया कि आप शिक्षा को लेकर इतना सजग कैसे रह लेते है, तो उन्होनें डाॅ अम्बेडकर के कोटेशन को इंगित करते हुुए कहा कि,, शिक्षा उस शेरनी का दुध है, जो उसे पियेगां वहीं दहाड़ेगा,, और मै चाहता हुए कि यहां के सभी विद्यार्थी शिक्षा के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाये। इसी क्रम में जब क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों से पुछा गया तो उन्होनें कहा कि हमे गर्व की सेहदा की पावन धरा पर एक एैसा स्कूल  स्थापित है, जो हमारे गांव का नाम रोशन कर रहा है, इसलिए हम सभी कहना चाहते है,कि अच्छी शिक्षा के लिए श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल व कालेज आये, और अपना भविष्य उज्जवल बनाये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ