नई दिल्ली। टीम इंडिया और आॅस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाना है ,इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिच मिलने की उम्मीद की जा रही है। ऐसी स्थिति में आॅस्ट्रलियाई टीम के फास्ट बाॅलर्स का सामना करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में लाल मिट्टी वाली पिच बिछाई गई है। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है। टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में भी उसने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरे मुकाबला अपने नाम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। इंदौर टेस्ट मैच जीतने पर भार डब्यूटीसी फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर लेगा।
0 टिप्पणियाँ