कोटेदार का चुनाव कराने को लेकर डीएम कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जिलापूर्ति की गठित टीम पर लगाया आरोप

आजमगढ़। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने पुनः कोटेदार का चुनाव कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच किया प्रदर्शन। गौरतलब है की जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डीह कैथौली में औपचारिक रूप से हरिलाल यादव सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालन कर रहे थे। लेकिन 13 फरवरी को कोटेदार का चुनाव हुआ था। जिसमे अनिल यादव और मंजू गुप्ता पत्नी सुरेश गुप्ता दो प्रत्याशी खड़े थे। चुनाव में मंजु गुप्ता की विजय हुई। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है की क्षेत्रीय जिला पूर्ति इंस्पेक्टर की मिलीभगत से मंजू गुप्ता के पक्ष में कम संख्या होने के बाद भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटित कर दी गई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप पुनः जिलापूर्ति टीम द्वारा खुले में कोटेदार का चुनाव कराए जाने की मांग की है, ताकि योग्य और स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटित हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ