एम.ए. मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में सैकड़ों लोगो का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण


आजमगढ़। असगर मेमोरियल एजुकेशन एंड हेल्थ चैरिटेबुल सोसाइटी की ओर से कोल बाज बहादुर स्थित एम.ए. मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख रमायन यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमे सैकड़ों लोगों का नेत्र परीक्षण करते हुए चश्मा का वितरण किया गया। 

शिविर में परीक्षण करते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एस यू खान ने कहाकि समय-समय पर सभी को अपने आंखों का परीक्षण कराते रहना चाहिए। उन्होंने कहाकि लगातार मोबाइल चलाने से आंखों पर जोर पड़ता है। आंखों के प्रकाश को अच्छा रखने के लिए फल आदि का सेवन जरूर करते रहना चाहिए। परीक्षण उपरांत डा खान द्वारा दवा व निशुल्क चश्मा देकर मरीजों को लाभांवित किया गया। विद्यालय संस्थापक राना खातून ने कहाकि ऐसे सामाजिक कार्यो के लिए हमेशा विद्यालय परिसर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहाकि ऐसे कैम्पों के आयोजन के लिए सोसाइटी के हम सभी आभारी रहेंगे। 
सामाजिक कार्यकर्ता मो अफजल ने कहाकि बहुत से लोग आंखों के प्रति लापरवाह रहते है जबकि इसके लिए हमें सबसे ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है। कैम्प आयोजन कराने वालों की जितनी तारिफ की जाए कम है। 
अंत में असगर मेमोरियल एजुकेशन एंड हेल्थ चैरिटेबुल सोसाइटी के व्यवस्थापक ने सभी के प्रति आभार जताया। 
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक राना खातून, पूर्णिमा मिश्रा, महेश यादव, सतीश चन्द्र यादव, यामिनी श्रीवास्तव, गीता यादव, रजिया, मोना परवीन, आसमां मुशब्बीर आलम, चन्द्रप्रकाश, चन्द्रशेखर, निशा रमन, आदिल, हर्षित श्रीवास्तव समेत एससीसी की छात्राएं भी मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ