जिम्मेदारियां बढ़ने से घबराए नहींं करे मुकाबला :शौम्या सिंह


जीयनपुर कोतवाली में किया गया विदाई समारोह


सगड़ी/Azamgarh। जीयनपुर कोतवाली परिसर में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह का स्थानांतरण नोएडा में असिस्टेंट कमिश्नर पद कर दिये जाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें फूल मालाओं से स्वागत करते हुए जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पान्डेय ने प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट किया। 
वही सीओ सगड़ी सौम्या सिंह ने जीयनपुर कोतवाली में बने नवीन भोजनालय कक्ष एव भंडार कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा  कि पुलिस में जिम्मेदारियां बढ़ने से घबराने की जरूरत नही है। बल्कि जिम्मेदारियों का डट कर मुकाबला करने की जरूरत है।साथ ही जनता के बीच रहकर उनके दुःख दर्द को समझे और अपराध पर अंकुश रखे एवं जो चीजे समझ नहीं सके तो अपने उच्चाधिकरियो से अवश्य मदत ले। वैसे तो यहाँ जनपद के स्टाप और लोगो का भरपूर सहयोग मिला पर स्थानांतरण तो एक प्रक्रिया है। जिससे जाना ही पड़ता है पर आप किसी को भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। विदाई तो दुखदाई होती ही है। समारोह का संचालन ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया। इस मौके पर जीयनपुर कोतवाल यादवेन्द्र पान्डेय,कोतवाल कमलकांत वर्मा,कौशल पाठक,अतुल कुमार राय,हरिशंकर यादव,मनीष चौरसिया,नेहाल मेंहदी,एस आई मदन गुप्ता,सौरभ सिंह,शरदचंद मिश्र,मायापति पान्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ