चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन


अतरौलिया/Azamgarh। बता दें कि इन दिनों क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। अभी अहरौला के बहेरा गांव और अतरौलिया के गनपतपुर में हुई चोरी का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि चोरों ने अतरौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या बाजार में एक और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बढ़या बाजार में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। जिसका खुलासा नहीं हो पा रहा है। बढ़या बाजार के दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाजार में आये दिन हो रही चोरियां पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़ित दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि उसकी जन सेवा केंद्र की दुकान से चोर ताला तोड़कर बैटरी, इन्वर्टर और लैपटॉप उठा ले गए। जिसके संबंध में हमने पुलिस को तहरीर दे दी है। वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि चोरी के इन मामलों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से संजय कुमार यादव, सुनील कुमार, छोटू यादव समेत अन्य कई बाजारवासी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ