बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में गोली मारकर की गई भाजपा नेता सुरेश वर्मा की हत्या का खुलासा बलिया पुलिस ने कर दिया है। रसड़ा पुलिस ने हत्या से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार करने के साथ ही एक तमंचा मय 03 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। यही नहीं, पुलिस के हाथ वह बाइक (यूपी 60 एएन 7339) भी लग गई है, जिससे हत्याकांड का अंजाम दिया गया था। वही, दूसरे अभियुक्त सौरभ उपाध्याय पुत्र देवेन्द्र उपाध्याय (निवासी पंडितपुरा असनवार थाना गड़वार) की तलाश में पुलिस जुटी है।
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि 16 फरवरी को थाना रसड़ा पर वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पिता सुरेश वर्मा (निवासी : असनवार, थाना गड़वार, बलिया) को दो व्यक्तियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। रसड़ा पुलिस ने तहरीर के आधार सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तत्परता पूर्वक घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी साक्ष्यों का संकलन करते हुए सोमवार को मुखबिरी सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान कोटवारी मार्ग से आलोक सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह (निवासी अमहर पट्टी दक्षिण थाना रसड़ा, बलिया) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरे यहां काम करने वाला मेरा दोस्त सौरभ उपाध्याय, जिसका अपने ही गांव के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता सुरेश वर्मा से जमीनी विवाद था। इससे वह बहुत परेशान रहता था, जिस कारण मैं और मेरा दोस्त सौरभ उपाध्याय ने मिलकर ग्रामसभा नत्थोपुर संवरा लोहटा मार्ग पर सुरेश वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी थी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक अमरजीत यादव व हितेश सिंह, कां. बेचन यादव, आशीष यादव, महिला कां. पूजा पाण्डेय व सुषमा यादव शामिल रहीं।
0 टिप्पणियाँ