आजमगढ़। सहायक निदेशक (सेवा0) राममूर्ति ने अवगत कराया है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत विधान सभा मेंहनगर में 21 फरवरी को राजकीय आईटीआई गोपालपुर मेंहनगर, वि0स0 अतरौलिया में 25 फरवरी को सरस्वती देवी निजी आईटीआई मकरहा आजमगढ़, वि0स0 फूलपुर में 28 फरवरी को राजकीय आईटीआई पलिया माफी फूलपुर आजमगढ़, वि0स0 लालगंज में 6 मार्च को राजकीय आईटीआई लफिया लालगंज, वि0स0 गोपालपुर में 13 मार्च को स्वामी सहजानन्द निजी आईटीआई पटवध आजमगढ़ एवं वि0स0 निजामाबाद में 17 मार्च को आजमगढ़ निजी आईटीआई सुराई फरिहां आजमगढ़ में वृहद रोजगार मेला का आयोजन आजमगढ़ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें प्राइवेट कम्पनीयां प्रतिभाग कर रही है। जिनके द्वारा आईटीआई योग्यताधारी, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं उच्च योग्यताधारी बेरोजगारों का चयन किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ