गैस कटर से एटीएम काट रहा था दूल्हा, पकड़ा गया



दुल्हन की चाहत में जेल पहुंच गया

फरीदाबार। शादियों में वायरल होने के मामलो का यह सबसे अलग किस्म की घटना सामने आई है जब एक दूल्हे को उसकी शादी से ठीक पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह सब तब हुआ जब उसे एटीएम काटते हुए पकड़ा गया। उसके पास से गैस कटर की मशीन और गैस सिलेंडर समेत कई उपकरण बरामद किए गए है। हैरानी की बात है कि उसने करीब तीन दिन एटीएम काटने की कोशिश की और आखिरकार पकड़ा गया।

शादी में खर्चें के लिए पैसे नहीं 

दरअसल, यह घटना उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम आकाश गुप्ता है और मंगलवार की सात फरवरी को उसकी शादी थी और उसके पास शादी में खर्चे के लिए पैसे नहीं थे। ऐसा इसलिए बताया गया क्योंकि वह काफी पहले काॅच का व्यापार करता था। और कोरोना काल के बाद उसके बिजनेस को काफी नुकसान हुआ था। उसके माता-पिता का साया भी उससे उठ चुका था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ