गोष्ठी एवं प्रतियोंगिता का आयोजन_ 20 विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

 

 आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन

गोष्ठी एवं प्रतियोंगिता का आयोजन_ 20 विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत 




आजमगढ़। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद  के जहानागंज ब्लॉक में स्थित सेवता ग्राम में किसान कल्याण - सशक्त किसान, समृद्ध किसान, एक जिला एक फसल  और आजादी का अमृत महोत्सव  विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान मित्र श्री रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि एक जिला एक फसल योजना के तहत आजमगढ़ जिले के लिए तुलसी के पौधे का चयन किया गया है। व्यावसायिक तुलसी की खेती एक बहुत ही अलग प्रकार का कृषि व्यवसाय है। हालांकि कई लोगों ने इस बिजनेस को शुरू भी कर दिया है। औषधीय गुणों के कारण तुलसी के उत्पादों की बाजार में बहुत अच्छी मांग है। और मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है। समाजसेवी रमाकांत पांडेय ने बताया कि तुलसी की खेती धार्मिक और पारंपरिक चिकित्सा उद्देश्यों के लिए और आवश्यक तेल के लिए भी की जाती है। यह व्यापक रूप से एक हर्बल चाय के रूप में उपयोग किया जाता है, और आमतौर पर आयुर्वेद में इसका उपयोग किया जाता है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तारिक अजीज द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी आय को दोगुना करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने नवम्बर 2020 में एक जिला एक फसल योजना की शुरुआत की है | इसके लिए सरकार प्रशिक्षण के साथ–साथ अनुदान और ऋण भी उपलब्ध करायेगी |
   जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के मध्य एक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वाले 20 विजेता प्रतिभागियों बलिराम, मृत्युंजय, सविता, कमलेश, नैंसी, रमाशंकर, रमावती, ब्रह्मदेव, साक्षी, कैलाशनाथ, सीमा, गरिमा, पंकज, लालसा, निकिता, हरिप्रसाद, मुलायम, फुला, ध्रुव, आदित्य को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
 इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, जय प्रकाश, विवेक, उर्मिला राय, रीता, शशि पांडेय, मंगरू विश्वकर्मा, दया मिश्र, विकल्प पांडे, साधना चतुर्वेदी, प्रभुनाथ तिवारी आदि अन्य लोग भी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ