गन व्यापारी सुसाइड केस में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस को लाइव सुसाइड मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनसे पहले तीन गिरफ्तारी हो चुकी है। 02 फरवरी 2023 को बलिया नगर कोतवाली में वादिनी ने तहरीर दिया था कि उनके पति नन्दलाल गुप्ता को कुछ लोगों द्वारा प्रताड़ित करने के साथ ही फर्जी तरीके से आवासीय भूमि का रजिस्ट्री करा लिया गया, इससे मानसिक दबाव व तनाव के चलते उन्होंने अपनी ही पिस्टल से आत्महत्या कर लिया। कोतवाली पुलिस ने धारा 306, 420, 406 व 506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया (बढ़ोत्तरी धारा 10/23 उ.प्र. साहू. अधि.) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरु की।
कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुखबिरी सूचना पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले अभियुक्त देवनारायण सिंह पुत्र स्व. बैजनाथ सिंह (निवासी भृगु आश्रम राजपूत नेउरी थाना कोतवाली), अजय सिंह पुत्र स्व. नैपाल सिंह (निवासी भृगु आश्रम सतनी सराय थाना कोतवाली) व आलोक सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह (निवासी मिड्ढी थाना कोतवाली) को सिधाघर घाट पुल रसड़ा के पास एक फार्च्यूनर वाहन से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त धारा 306, 420, 406, 506 भादवि (बढ़ोत्तरी धारा 10/23 उप्र साहूकार अधि.) व धारा 365, 323, 506 भादवि में वांछित है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय त्रिपाठी व चन्द्रप्रकाश कश्यप, हेड कांस्टेबल रविचन्द्र, कांस्टेबल श्यामजी कुमार, अजय पासवान, जयप्रकाश यादव व शाश्वत पाण्डेय शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ