योग में योगदान के लिये रवि प्रकाश को मिला सम्मान

आजमगढ़ /योग की जागरूकता के लिए रवि प्रकाश यादव द्वारा हर दिन लोगो को योग से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में 25.02.2022 को सठियांव स्थित आरके ग्रुप ऑफ कॉलेज  के बीएड छात्रों को रवि प्रकाश यादव द्वारा योग की जानकारी दी गई। जिसमें उन्होंने छात्रों को योग का विस्तृत अभ्यास कराया-अभ्यास के दौरान उन्होंने उसके कई फायदे बताएरवि प्रकाश के योग सेवा कार्य को देखते हुए कॉलेज ग्रुप ,छात्रों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया
 सम्मान पाकर रवि प्रकाश अभिभूत हुए और आगे ऊर्जा और लगन के साथ लोगो को योग से जोड़ते रहने को बात कही इस दौरान कॉलेज ग्रुप के अशोक गुप्ता,मंदीप यादव अंकित सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ