गढ्ढा मुक्त सड़क दावें को खोखला साबित कर रहा सेहदा नहर रोड मार्ग
कन्धरापुर-आजमगढ़। एक तरफ सरकार दावें करती है कि प्रदेश की सारी सड़के गढ्ढा मुक्त हो गई, तो वहीं इस दावे का खोखला साबित कर रही जनपद की कई सडके। इसका ताजा वाकिया देखा जाय। से पल्हनी ब्लाक के सेहदा नहर मोड़ से दलित बस्ती तक मार्ग ऐसा हुआ है कि पता नहीं चलता कि सड़क में गढ्ढा है, या गढ्ढे में सड़क। इस मार्ग से आमजन का आना जाना लगा रहा है, लेकिन किसी भी अधिकारीको यह मार्ग नहीं दिखता। सड़क निर्माण लगभग 15 वर्ष हो चुका लेकिन, अभी तक इस मार्ग का रिपेंयरिंग नहीं हो सका। सड़क अपने किस्मत पर रो रही हैं।
0 टिप्पणियाँ