गरीब बच्चें के इलाज के लिए समाजसेवकों ने किया भिक्षाटन


कंचनपुर बाजारवासियों ने दिखाई दरियादिली

आजमगढ़ ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा 8 वर्षीय गरीब असहाय पीड़ित आदित्य यादव के सलामती के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रामकुंवर यादव के पहल पर मासूम पवन राजभर के बाद मासूम आदित्य यादव के लिए  कंचनपुर बाजार वासियों ने दिखाई दरिया दिली। ग्राम प्रधान घूरा राम के नेतृत्व में कंचनपुर बाजार वासियों ने ₹17500 दिया। वही विकासखंड तरवा क्षेत्र के ,सेता का पूरा निवासी बिजेंदर यादव ने ₹10000 दवाई इलाज के लिए सहयोग किया व क्षेत्र की ऐराकला गांव निवासी मोहम्मद अशरफ अली ने सात समुंदर पार रहते हुए सऊदी अरब से इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए ₹5000 पीड़ित बालक आदित्य यादव के इलाज में सहयोग किया। आगे और मदद करने का परिवार को भरोसा दिलाया। कुल टोटल धनराशि ₹32500 बालक के पिता बृजराशन यादव को दिया गया। भिक्षाटन के समय चन्नदेव यादव, अशोक यादव , हरखू राम, सोमल राम, मोहम्मद सलीम, बंसराज मौर्य, नीरज सैनी, सचिन यादव, पंकज यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ