क्या नहीं रहा चोरों को शासन-प्रशासन का भय, लगातार हो रही क्षे़त्र में चोरी

अतरौलिया/Azamgarh। नहीं थम रहा चोरों का आतंक, अहिरौला क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं चोरों का गिरोह।  बता दे कि पुलिस के लिए लगातार सिरदर्द बनती जा रही हैं अहिरौला में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाएं। अभी हाल ही में आप सभी को अहिरौला पुलिस द्वारा चोरों के गिरोह का पता लगाने की सूचना से अवगत कराया गया जिसमें अहिरौला पुलिस को खूब वाहवाही भी मिली थी परंतु अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता कि बहेरा ग्राम सभा में हुई लाखों की चोरी ने अहिरौला पुलिस को फिर कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

17 जनवरी की रात 1 से 2 के बीच बहेरा ग्राम सभा में चोरों द्वारा एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया जिसमें तीन अलग-अलग घरों में चोरी की वारदात की घटना घटित हुई। चोरों ने रात में सोए हुए घर के परिजनों के कमरे के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए और लाखों का सामान जेवर एवं नगदी चुराकर रफूचक्कर हो गए और घर में सोए हुए परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी, जिसमें बहेरा निवासी रमेश सिंह  के घर से जेवरात एवं नकदी समेत लगभग साढ़े आठ लाख रपए की चोरी की गई, वही गांव के ही अजय सिंह के घर से चोरों द्वारा जेवरात एवं नकदी समेत लगभग एक लाख रुपए की चोरी की गई। चोरों ने अन्य दो घरों लक्ष्मी प्रसाद सिंह एवं पिंटू सिंह के यहां भी चोरी का प्रयास किया परंतु चोरों द्वारा इन घरों पर चोरी की घटना का अंजाम नहीं दिया जा सका ।चोरों के इस प्रकार की घटना से पूरे गांव में दहशत फैला हुआ है और पूरे ग्रामीण पुलिस को इसका जवाबदेह मान रहे हैं। सूचना मिलने के पश्चात क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेंद्र कुमार शुक्ला थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर विस्तार पूर्वक पूरी घटना की जानकारी ली और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया। देखते हैं अब अहिरौला पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है और कब तक इन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करती है।चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ