सफाईकर्मी के निलंबन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, किया प्रदर्शन


 अम्बारी ( आजमगढ़) ।फूलपुर विकासखंड क्षेत्र के शेखवलिया मटियार गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को पंचायत भवन के पास गांव में तैनात सफाई कर्मी कमलेश यादव के निलंबन की बात सुनकर इकट्ठा होकर विरोध जताया और प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मांग किया कि गांव के निलंबित सफाई कर्मी कमलेश यादव का निलंबन वापस लिया जाय , जबकि सफाईकर्मी कमलेश यादव प्रतिदिन गांव में आते हैं और साफ सफाई का कार्य करते थे। वही सफाई कर्मी ने सिकरेट्री पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है । 

 उच्चाधिकारियों द्वारा बिना जांच के इन्हें निलंबित कर दिया गया है, जो सरासर गलत है। वही इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चौहान ने बताया कि सफाई कर्मी गांव में प्रतिदिन आते हैं, और कभी  भी ग्रामीणों द्वारा  सफ़ाई कर्मी की  शिकायत नही किया गया है । 
  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि इस प्रकरण की गांव में ग्रामीणों के समक्ष अधिकारी नामित कर जांच करा कर निलंबित सफाईकर्मी की गांव में पुनः बहाली की जाए। 

वहीं सफाई कर्मी कमलेश यादव का कहना है कि मैं प्रतिदिन गांव में आता हूं और रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करवाता हूं, मेरे अनुपस्थित होने की सूचना गलत है। मुझसे गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा पैसे की मांग की जाती थी, मैंने पैसा देने से इनकार कर दिया । इसीलिए मुझे साजिशन निलंबित करवाया गया है। 
 ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चाहे जो आरोप लगाए, प्रकरण के जांच के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा नामित टीम द्वारा जांच की जाएगी ।  जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
 इस मौके पर हरी सिंह, अरविंद, समारू, शिवबहाल, सुरजा, नन्हकी, आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ