युवती को शादी का झासा देकर भगा ले गया, मुकदमा दर्ज


घोसी मऊ। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत अमिला क्षेत्र के एक गांव निवासी व थानीदास स्थित एक इण्टर कालेज में पढने वाली कक्षा 11वीं की छात्रा को काझा रानीपुर निवासी युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ अपहरण समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

       स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत अमिला क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाल संजय कुमार को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीया नाबालिग पुत्री जो कि थानीदास स्थित एक इण्टर कालेज में कक्षा 11वीं की छात्रा है जिसको धीरज गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी काझा थाना रानीपुर भगा ले गया है। उक्त युवक किशोरी के गांव में अपनी मौसी के यहां आता जाता रहता था इसी दौरान उक्त किशोरी से उसकी नजदीकियां बढी। दिनांक 8 फरवरी 2023 की रात्रि उक्त युवक किशोरी को बहला फुसलाकर व शादी करने का झांसा देकर कहीं भगा ले गया। काफी खोजबीन करने व संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी जब किशोरी का पता नहीं चला तो किशोरी के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले में उक्त धीरज गुप्ता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ