बड़े ही धूमधाम से मनी महाशिवरात्रि
बलिया। महा शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर बलिया जनपद के विभिन्न जगहों पर हर्षोल्लास के साथ शिव बारात निकाला गया। जिला मुख्यालय स्थित बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर परिसर से शिव बारात निकाली गई। इस विभिन्न मनमोहक झांकियां लोगों को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी।
वहीं, बरात में शामिल भूत पिशाच का वेश धारण किए हुए लोगों को देखकर बच्चे डर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस बल मुस्तैद रहा। नगर पंचायत की रेवती बड़ी बाजार स्थित चंद्रमौली महादेव मंदिर परिसर से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई, जो गुदरी बाजार थाना बस स्टैंड रामलीला मैदान डाकघर उत्तर टोला बुढ़वा शिव मंदिर दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः मंदिर परिसर आकर संपन्न हुई।
पूरा नगर हुआ शिवमय
शिव बारात में शिवभक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे। शिवभक्तों के भक्ति में नारों के बीच पूरा नगर शिवमय हो रहा था। आशुतोष भगवान के बारात में आकर्षक झांकियां सजाई गई थी। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र जी के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा। हल्दी माल्दह टोला स्थित पुरातन शिव मंदिर से शिव भक्त कमेटी के युवकों द्वारा शिव बारात निकाली गई।
युवाओं ने निकालीं झांकियां
शिव बारात में एक से एक धार्मिक झाकियां संघ के युवाओं द्वारा निकली गई। सजी झांकियो में बैलगाड़ी पर विराजमान शिव-पार्वती, हनुमान जी, ब्रम्हा, विष्णु, भीम, माता सरस्वती, इंद्र सहित बारात में भूत-प्रेतों की वेषभूषा में सजे युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे। बारात में हाथी, घोड़े, ऊंट, पुरुष, महिलाएं, युवक, युवतियां, बच्चे सहित क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति उलेखनीय रही। लोगों ने शिव की गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया तो वहीं सिंगा बजाने वाले भी आकर्षक का केंद्र बने रहे। बारात हल्दी, सुल्तानपुर, नंदपुर आदि क्षेत्रों का चक्रमण करते हुए पुरातन शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुई।बारात में इतनी भीड़ थी की बलिया- बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धलुओं की लंबी कतार बनी रही।
0 टिप्पणियाँ