मधुमक्खी पालन हेतु किसानों को दिए जाएंगे प्रशिक्षण : डीएम
मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, लघु सिंचाई, नलकूप, सहकारिता, दुग्ध विकास विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान उप निदेशक कृषि एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तहसीलवार ओपन सोर्स डाटा सत्यापन की प्रगति में लगभग 64692 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जिसके सापेक्ष 53991 का सत्यापन किया जा चुका है। शेष 10701 प्रकरण विभिन्न तहसीलों में लंबित हैं जिसको एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत कम धनराशि प्राप्त होने के कारण प्राथमिकता के आधार पर कृषकों के बीज अनुदान का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आत्मा योजना के अंतर्गत अभी लगभग 10% धनराशि अवमुक्त हुई है जिसमें संविदा कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अवशेष किसानो का सत्यापन कर योजना का शत प्रतिशत किसानों को लाभ देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान मात्र 08 दावे प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा कम दावे प्राप्त होने के कारण जानने एवं प्रत्येक विकास खंड से 10-10 किसानों से फीडबैक लेकर उपलब्ध कराने के के निर्देश जिला कृषि अधिकारी को दिए। रासायनिक उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा के दौरान उपनिदेशक कृषि ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं डीएपी. उपलब्ध है। किंतु सहकारी समितियों पर बफर गोदाम से ले जाने की व्यवस्था समय से न हो पाने के कारण कृषकों को असुविधा होती है, जिसपर जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव से ट्रकों की उपलब्धता एवं ले जाने की व्यवस्था का ब्यौरा मांगा तो तत्काल उसके बारे में संपूर्ण जानकारी एआर कॉपरेटिव द्वारा नहीं दी गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने एआर कोआपरेटिव को निर्देश दिए कि मुख्यालय से गाइडलाइन उपलब्ध कराएं। मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत कुल 91 लाभार्थियों का लॉटरी के माध्यम से चयन हुआ था जिसमें मुख्यालय ने 31 लाभार्थियों का अनुमोदन दिया। जिसमें स्वीकृति पत्र किसानों को उपलब्ध करा दिया गया है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, उप निदेशक कृषि एसपी श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य रिचा चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ