भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा शुद्ध पेय जल योजना


अम्बारी /आजमगढ़। फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में सरकार के जल जीवन मिशन की हर घर नल योजना प्रशासनिक उदासीनता के चलते कागजों में सिमट कर रह गई है। जलापूर्ति के लिए लगे नलकूप जंग खा खा कर खराब हो रहे है, और पानी की टंकी के लिए अभी तक जमीन नहीं उपलब्ध हो सकी। माहुल नगरपंचायत को  50 लाख रुपये जल जीवन मिशन के तहत मिला था , लेकिन गुणवत्ता का अभाव में जमीन पर जल जीवन मिशन का असर नही है । जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है । भारत सरकार द्वारा नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल पहुंचाने हेतु जल जीवन मिशन के अधीन हर घर नल से जल योजना संचालित की जा रही।जिसके लिए सरकार द्वारा भारी भरकम बजट भी नगरीय क्षेत्रों में दिया गया था ।माहुल नगर पंचायत की आबादी कुल लगभग 20 हजार हैं । माहुल नगर पंचायत में तीन वर्ष पूर्व नगर के विभिन्न वार्डो में पांच नलकूप लगवाए गए और दो वार्डो में पाइप लाइन भी ठेकेदार के माध्यम से बिछाई गई। उसके बाद कार्य बंद कर दिया गया।अब आलम यह है कि  पानी की आपूर्ति हेतु लगे नलकूप और पाइप आदि गुणवत्ता के आभाव में खराब हो गए हैं । नलकूपों की तो कई बार नगर पंचायत प्रशासन मरम्मत भी करा चुका है।यही नहीं लापरवाही का आलम यह है कि प्रशासनिक अमला अभी तक सिरोपरी जलाशय(पानी की टंकी)हेतु जमीन तक तीन वर्षो में नही खोज पाया।जिसके कारण यह योजना शुरू हो कर भी नगर पंचायत की फाइलों में धूल फाक रही। नामित सभासद दिलीप सिंह,पूजा पांडेय भाजपा मंडल महामंत्री हरिकेश गुप्ता ,राजन गुप्ता , सजंय मोदनवाल ,सुजीत जायसवाल आदि का कहना है 50 लाख रुपये जल जीवन मिशन के तहत आया था ,लेकिन नगर पंचायत में इस योजना में व्यापक रूप से ठेकेदार के माध्यम से घोटाला किया गया है। इसी लिए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए समय बिताया जा रहा है ,कि घोटाला छुप जाए।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य का कहना है कि इस योजना केंद्र द्वारा जारी बजट से कुछ कार्य इस मद से कराए गए है ।बाकी का कार्य जल्दी है जल कल विभाग शुरू कराएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ