आजमगढ़/ गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मंदूरी हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा एवं प्रभावित हो रहे परिवारों के साथ जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज में बैठक की डीएम ने किसानों एवं प्रभावित हो रहे परिवारों को आश्वस्त किया कि किसी की भी जमीन बगैर अनुमति के अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जमीन नहीं देना चाहते हैं, उनके साथ किसी भी प्रकार की जबरदस्ती नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों की मांग को शासन को अवगत कराया दिया गया है। सरकार द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि बगैर अनुमति के किसी की भी जमीन अधिग्रहण न किया जाए। जिलाधिकारी ने आप लोग सरकारी काम में अवरोध उत्पन्न न करें। आप लोगों की लोकतांत्रिक मांगों को स्वीकार किया जाएगा। जिलाधिकारी में लोगों से धरना समाप्त करने का भी अनुरोध किया
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसान नेताओं एवं आये हुए अन्य ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगों को भी सुना।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एसडीएम सगड़ी राजीव रतन सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ