सगड़ी। azamgarh तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत में 1 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व नगर पंचायत में स्वच्छता रैली निकालकर जागरूकता का चला अभियान। जानकारी के अनुसार 1 फरवरी दिन बुधवार से प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे तक अपने घर व व्यवसायिक स्थल पर कुड़ा को अलग-अलग गीला व सूखा रखने और अपने बेस्ट कलेक्टर को देने के लिए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अमित कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों व सफाई कर्मियों के द्वारा नगर पंचायत के मुख्य मार्ग पर व वार्डों में भ्रमण कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ जागरूकता का अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पंचायत के सभी प्रतिष्ठानों व नगर वासियों से स्वच्छता अपनाने व नगर पंचायत को आदर्श व स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से अपील की गई वही नगर पंचायत के सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को अधिशासी अधिकारी अमित कुमार यादव ने नगर पंचायत को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई इस दौरान बाबू एकलाक अहमद, राजू, हरिकेश, बहादुर, कैलाश, गुड्डू सहित दर्जनों की संख्या में नगर पंचायत कर्मचारी व सफाई कर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ