अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, फार्मासिस्ट को पीटा

बांसडीह, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी। इससे नाराज परिजनों ने हंगामा करने के साथ ही चिकित्सक और कर्मचारियों से मारपीट भी की। इससे फार्मासिस्ट भूपेंद्र को चोटे आई है। चिकित्सकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं, मारपीट से आक्रोशित चिकित्सक व कर्मचारी धरने पर बैठकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिये है। मौके पर सीएमओ भी पहुंचे है। गंभीर रूप से घायल फार्मासिस्ट को उचित इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।


बांसडीह कस्बा निवासी राजकुमारी देवी (50) पत्नी रामनवमी की तबीयत अचानक ख़राब हो गई। आनन-फानन में परिजन महिला को लेकर सीएसची बांसडीह पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू की। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। आरोप है कि महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगमा कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर तैनात चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारियों से परिजनों ने अभद्रता एव मारपीट किया है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर तैनात सभी चिकत्सक एवं कर्मचारियों ने आरोपियों पर मेडिकल प्रोटेक्सन एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग किया है। इस मौके पर डा सीपी पाण्डेय, डा विनोद सिंह, डा वीर बहादुर, डा प्रणय कुणाल, डा यशस्वी सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रिंस, विवेक, ओमकार, रवि कुमार, कृष्ण, अभिषेक सिंह, विनोद श्रीवास्तव, अनिता शर्मा, सपना, योगेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ