औरैया। विवाहिता महिला की आग में जलने की वजह से मौत हो गई। मृतक युवती के पिता का कहना है कि बेटी की हत्या दहेज के लिए की गई है। ससुराल के बेटी के 2 लाख रूपये और बाइक लाने की मांग करते थे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जाॅच शुरू कर दी है। यूपी के औरैया जिले में महिला की आग से झुलसने के कारण मौत हो गई। चार साल पहले ही महिला का विवाह हुआ था। बेटी की मौत होने पर पिता ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया। पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज की मांग करते रहते थे। बीते कुछ समय से दो लाख रूपये और बाइक की मांग कर रहे थे। पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जाॅच शुरू कर दी है। दरसअल, औरेया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के संफार का जहां ऐरवा कटरा गांव के रहने वाले राम निवास तिवारी ने अपनी पुत्री स्नेहा की शादी 4 साल पहले अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सांफर निवासी शैलेंन्द्र के साथ की थी।
0 टिप्पणियाँ