एटिका कार की टक्कर में सायकिल सवार युवक की मौत

होली के दिन ही परिवार में मचा कोहराम छाया मातम चार पुत्रियों के पिता की मार्ग दुर्घटना में मौत

आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम पुलिस ने समझा कर जाम समाप्त कराया 


मार्टिनगंज आजमगढ़। बता दे जहां आज होली के दिन हर तरफ लोग और रंग गुलाल से खेल रहे थे चारों तरफ घर में खुशियां थी और लोग मस्ती में झूम रहे थे वही एक परिवार में होली का रंग भग में पड़ गया और देखते ही देखते परिवार में मातम छा गया बच्चों समेत परिवार का रो रो कर बुरा हाल है  बरदह थाना क्षेत्र के बौवापर मे एटिका कार की टक्कर में बेला गोपीनाथपुर निवासी अखिलेश यादव पुत्र सोभनाथ यादव को टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया अखिलेश चार पुत्रियों का पिता था जिसमें एक पुत्री उसकी विकलांग है मौत की सूचना मिलते ही पत्नी आरती का रो रो कर बुरा हाल है। एटिका इतनी तेज थी कि युवक को टक्कर मारते हुए राजेश विश्वकर्मा के मकान के बाहर खड़ी उनकी एटिका गाड़ी में भी टक्कर मार दी जो क्षतिग्रस्त हो गई। परिजन शव को कब्जे मे लेकर जाम लगा दिए उसके बाद सूचना पर बरदह थाना के साथ-साथ थाना गंभीरपुर, देवगांव कोतवाली समेत शिओ लालगंज मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, व एसपी ट्रैफिक संजय कुमार मौके पर पहुंच परिजनों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करा शव कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
[09/03, 1:35 pm] Manoj K Ojha: आजमगढ़ 
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव निवासी उधम चौहान उम्र 22 वर्ष पुत्र महेंद्र चौहान का शव गुरुवार की सुबह घर से दूर अपने ट्यूबवेल के पीछे बेर के पेड़ पर गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। जब ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ से लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने पेड़ से शव को उतार कर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पांच भाई, दो बहन में तीसरे नंबर पर था। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
गंभीरपुर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्या ने बताया कि मृतक उधम चौहान पुत्र महेंद्र चौहान के ऊपर गंभीरपुर सहित अन्य थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे और और थाने का हिस्ट्रीशीटर था
[09/03, 3:13 pm] Manoj K Ojha: मार्टिनगंज क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ होलिका दहन व होली मनाई गई 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ